श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करें मोबाइल से, Shramik card me Sudhar kaise kare mobile se, Shramik card correction, श्रमिक कार्ड में नाम और मोबाइल नंबर कैसे सही करें।
श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करें – नमस्कार, श्रमिक भाइयों आप में से काफी लोगों के श्रम कार्ड में कई कमियां होंगी जैसे कि नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता आदि।
इस आर्टिकल में मेने आपको बताया गया है कि कैसे आप श्रमिक कार्ड में अपना नाम और मोबाइल नंबर संशोधन (Correction) कैसे करें यह प्रक्रिया बहुत सरल है चलिए अब हम जानते हैं Shramik card me Sudhar kaise kare mobile se।
Shramik card me Sudhar kaise kare mobile se
श्रम विभाग (Labour Department) की तरफ से शुरू की गई बहुत ही जरूरी योजना “श्रमिक कार्ड योजना” श्रमिकों के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाली है।
असंगठित क्षेत्र में व्यस्त सभी श्रमिकों को सरकार इस योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए की बीमा सुरक्षा भी प्रदान करती है इसी के साथ साथ इस श्रम कार्ड में और भी तरह तरह के फायदे दिए जाते हैं। चलिए जानते है की श्रमिक कार्ड के क्या क्या फायदे है?
सरकार के ज़रिये उन सभी असंगठित इलाका में कार्यपरायण श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है जो कि रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करके अपना ज़िन्दगी जीते हैं या फिर अपना कोई छोटा कारोबार करते हैं।
श्रमिक कार्ड बनाना बहुत ही आसान है आप इसे घर बैठे बना सकते हैं। श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं? कई श्रमिकों के श्रम कार्ड में तरह तरह की गलतियां हैं जैसे नाम, जन्मतिथि, पता और मोबाइल नंबर तो चलिए हम जानते हैं की Shramik card me Sudhar kaise kare mobile se।
Shramik card Correction Key Highlights
Post Name | Shramik Card Me Sudhar Kaise Kare Mobile Se |
Correction Process | Online |
Shramik Card Correction | Name, Mobile Number, Date Of Birth, Address, Bank Details |
Correction Link | Click Here |
Portal Name | eshram.gov.in |
श्रमिक कार्ड में सुधार करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज क्या हैं?
आप एक श्रमिक (Shramik) हैं और आपने अपना Shramik Card बनवाया होगा लेकिन अगर आपके Shram Card मैं किसी तरह की कोई गलती हो गई है तो जैसे Name, Address, Date of Birth, Mobile Number तो घबराने की जरूरत नहीं है इसके लिए सिर्फ आपके पास आपका आधार कार्ड नंबर और आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना बहुत ज़रूरी है जिसकी मदद से आप Shramik card me Sudhar / Correction आसानी से कर सकते हैं।
श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करें मोबाइल फ़ोन से?
मोबाइल से Shramik Card Correction करने के लिए आपके Aadhar Card मैं आपका Mobile Number Link होना ज़रूरी है चलिए जानते हैं करेक्शन कैसे करें।
- सबसे पहले आपको Shram Portal की अधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाना पड़ेगा।
- फिर वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Already Registerd? Update” लिंक पर Click करना है।
- अब आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालकर लिखना होगा और फिर आपको “Send OTP” पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP send होगा जिसे लिख कर आप “Submit” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप को फिर से अपना Aadhar card number डालकर लिखना है और i Agree पर क्लिक करके “Submit” बटन पर क्लिक कर देना।
- फिर से आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे डाल कर “Validate” पर क्लिक करना है और फिर आप अपने श्रम कार्ड में “Log in” हो जाएंगे।
- आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जहां पर आपको वहा दो विकल्प दिखाई देंगे 1. Update profile / 2. download UAN Card अब फिर आपको अपडेट प्रोफाइल के बटन पर क्लिक करना देना है।
- और आपके सामने आपकी Profile खुल जाएगी जहां पर आप अपनी मोबाइल, पता, नाम, जन्मतिथि, बैंक की जानकारी, आपके ज़रिये किए जाने वाले काम की जानकारी आदि में सुधार कर सकते हैं।
इस तरीके से आप घर पर बैठकर श्रमिक कार्ड में सुधार कर सकते हैं मोबाइल से, अगर अभी भी आपको Shramik card me Sudhar kaise kare mobile se इसमें किसी प्रकार की कोई भी परेशानी आ रही हो तो आप हमसे उसकी जानकारी पूछ सकते हैं।
आवश्यक जानकारी – अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो तब आप अपना श्रमिक कार्ड सुधार मोबाइल से नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने पासके किसी भी लोक-सेवा केंद्र पर जाना होगा और वहां से आप अपना श्रम कार्ड करेक्शन करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
FAQ of e Shramik Card Correction in Hindi
Shramik card correction कैसे करें?
श्रमिक कार्ड में करेक्शन करने के लिए इस आर्टिकल में बताए गए तरीके का पूर्ति करें और घर बैठे आप अपने श्रम कार्ड करेक्शन करें।
श्रम कार्ड की वेबसाइट क्या है?
श्रमिक कार्ड की Official Website का नाम eshram.gov.in है।
क्या हम घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से श्रम कार्ड में सुधार कर सकते हैं?
जी हां, आप घर बैठे अपने श्रम कार्ड में सुधार कर सकते हैं अगर आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक हो।
श्रम कार्ड में कितने रुपए मिलेंगे?
यूपी में जारी आदेश के अनुसार श्रमिक कार्ड पर ₹500 4 महीने तक दिए जाएंगे।
श्रम कार्ड सुधार करने में कितने रुपए लगते हैं?
श्रम कार्ड सुधार करने में कोई भी शुल्क लागू नहीं है।