आज हम जानेंगे की (Shramik Card) श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाया जा सकता है, Shramik card kaise banaye mobile se, घर बैठे श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, Shramik card Kaise nikale, e shram card self registration by mobile at Home .
घर बैठे मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं – नमस्कार, श्रमिक भाइयों श्रम विभाग की तरफ से सभी श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना Shramik Card शुरू की गई है। Shramik card kaise banaye mobile se और घर बैठे श्रमिक कार्ड कैसे निकाले या कैसे बनाएं इसकी जानकारी मिल जाएगी पोस्ट में अंत तक पढ़ें।
Shramik card kaise banaye mobile se?
श्रम विभाग ने सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों मजदूरों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकर ने Shramik card बनाना शुरू किया है। इस shramik card को अपने मोबाइल से घर बैठे बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता हैं। जिन श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बन गया है उन्हें श्रमिक कार्ड पर तरह तरह की Schemes का फायदा मिला होगा।
मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं यह बहुत आसान प्रक्रिया है इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है घर बैठे श्रमिक कार्ड बनाने के लिए किसी भी तरीके का कोई भी शुल्क सरकार की तरफ से लागू नहीं किया गया है यह सिद्धि फ्री है। जबकि हाल ही में श्रमिक कार्ड धारकों को 4 महीने तक ₹500 दिए जाने का सरकारी आज्ञा भी जारी किया गया है। यहां पर आपको Shramik card kaise banaye mobile se और Shramik card ke fayde kya hai और Shramik card Rs.500/- किसको मिलेंगे सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है
घर बैठे मोबाइल से shramik card बनाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरते पड़ेगी-
- श्रमिक मूल रूप से भारत का नागरिक होना चाहिए
- श्रमिक का बैंक पासबुक और
- मोबाइल और
- आधार कार्ड ( जिसमें मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए )
Shramik Card kaise banaye mobile se – Shramik Card Self Registration
चलिए जानते हैं – घर बैठे श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से –
- सबसे पहले आपको Shramik Card की Official Website eshram.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
- आपके सामने e-shram portal का home page खुल जाएगा।
- यहां पर आपको “e shram self registration” का एक वरण दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- आपके सामने e shram card self regsitration का form ओपन हो जाएगा जहां पर आपको अपना “aadhra card number” डालना होगा।
- फिर captcha code डाल कर “send otp” पर क्लिक करें फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा जिसे वेबसाइट में लिख कर वेरीफाई करना होता है।
- अब आपके सामने Shramik Card Registration Form खुल जाएगा जहां पर आप से तरह तरह की जानकारी पूछी जाएंगी इस प्रक्रिया को हम अब Step By Step समझेंगे।
1. पर्सनल जानकारी को भरें Same as Aadhar
यहां पर सबसे पहले अपनी पर्सनल जानकारी को भरनी होगी जैसे की आपका नाम, जन्मतिथि, पता, जिला, पिन कोड भरने के बाद Continue to inter other details पर Click करें।
2. पर्सनल जानकारी
आपको यहां पर भी अपनी कुछ अन्य पर्सनल जानकारी भरनी होगी जैसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पिता का नाम, विवाहित या अविवाहित, अपनी Category आप किस कैटेगरी के हैं, अपना Blood Group और अगर आप अपना Nominee Add करना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करेंगे और अगर नहीं तो Save & Continue पर Click करेंगे।
3. Fill Address
अब यहां पर आपको अपने Address की जानकारी भरनी होगी जैसे अपना राज्य, मकान नंबर, जिला और पिन कोड और आप इस पते पर कितने साल से रह रहे हैं उसकी जानकारी Select करेंगे और फिर Save & Continue पर क्लिक करेंगे।
4. शैक्षिक योग्यता
अब फिर आपको अपनी Education Qualification की जानकारी भरनी होगी जैसे – आप कितना पढ़े हैं या नहीं पढ़े और अगर आप चाहते हैं तो अपना Education Certificate भी Upload कर सकते हैं वरना नहीं भी दाल सकते हैं और इसके बाद आपको अपनी इनकम भरनी होगी कि आप महीने में कितना कमा हैं और इसके बाद आपको Save & Continue पर Click करना होगा।
5. अपने काम की जानकारी
अब आपको अपने काम की खबर देनी होगी कि आप क्या काम करते हैं उसका Code Number जो कि आपको वहीं पर “Click to View NCO Code List” पर क्लिक करने के बाद मिल जाएगा और उसके बाद आप कितने वर्षों से वो काम कर रहे हो उसकी जानकारी दे देनी होगी और बादमे आप Save & Continue पर क्लिक करदेना।
6. अपने बैंक की जानकारी
बैंक की जानकारी में आपको अपनी बैंक की जानकारी भरनी होगी जैसे अपना नाम जो बैंक पासबुक में हो, बैंक खाता संख्या, बैंक IFSC Code और Save & Continue पर Click करें।
इसके बाद आपके सामने आपका पूरा registration form दिख जाएगा जिसे हम सही से चेक करलेंगे कि कहीं पर कोई गलती तो नहीं हुई है अगर किसी तरह की कोई Error हुई है तो उसका हम सुधार कर लेंगे ।
अगर आपको लगता है कि आपके जरिये दी गई सभी प्रकार जानकारी सही हैं तो तब आपको Submit पर क्लिक करना होगा, Submit पर क्लिक करते ही आपका Shramik Card बनकर उपस्थित हो जाएगा इस कार्ड में आपका नाम, आपके पिता का नाम, आपका पता इत्यादि की जानकारी दर्ज होती है।
Shramik Card Download करने के लिए आपको यही ऊपर की तरफ आपको एक वरण दिया जाएगा “Download UAN Card” जिस पर आप को क्लिक करना है। क्लिक करते ही यह PDF File डाउनलोड हो जाती है जिसे आप किसी भी दुकान पर जाकर Print निकल वा सकते हो और इसे आप अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
इस तरह आपका श्रम कार्ड घर बैठे मोबाइल से बनकर तैयार हो जाएगा और आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे अगर अभी भी आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQ of Shramik card kaise banaye
मोबाइल से श्रम कार्ड कैसे बनाएं?
मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसकी जानकारी आपको यहां पर बहुत ही सरल भाषा में समझाई गई है।
घर बैठे श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं?
श्रमिक कार्ड को घर बैठे मोबाइल से बनाने की प्रक्रिया इस पोस्ट में बताई गई है।
श्रमिक कार्ड बनाने के लिए क्या शुल्क लगता है?
श्रमिक कार्ड बनाने के लिए किसी प्रकार का कोई भी शुल्क सरकार की तरफ से नहीं लगता है।
श्रमिक कार्ड से ₹500 कैसे मिलेंगे?
श्रमिक कार्ड ₹500/- उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को मिलेंगे जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासनादेश जारी कर दिया है लेकिन इसमें भी कुछ नियम और शर्ते हैं।
श्रमिक कार्ड में कितने–कितने पैसे मिलेंगे?
श्रमिक कार्ड में श्रमिकों को ₹500 4 महीने तक दिए जाएंगे जो कि सिर्फ उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को ही दिए जाएंगे।
श्रमिक कार्ड को कैसे निकाले?
श्रमिक कार्ड को निकालने के लिए आपको डाउनलोड श्रमिक कार्ड पर क्लिक करना होगा और अपना श्रमिक कार्ड को प्राप्त कर सकते हो।