Application Form PDF, Status, Labour Card Delhi Online Apply, labour.delhi.gov.in online registration, लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली, दिल्ली मजदूर कार्ड कैसे बनवाएं, दिल्ली श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं।
अगर आप एक श्रमिक है या मजदूर है तो ऐसे में आपको Labour Card Delhi Online Apply करना चाहिए। दिल्ली सरकार की तरफ से ऐसे दिहाड़ी मजदूरों को एक लेबर कार्ड जारी किया जाता है, जिसके चलते मजदूरों का पंजीकरण किया जाता है इस आर्टिकल में हम आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
दिल्ली लेबर कार्ड क्या है – Labour Card Delhi Online Apply
अगर आप Delhi State के रहने वाले हैं या दिल्ली में रहते हैं और आप हर दिन दिहाड़ी मजदूरी करके अपनी ज़िन्दगी जीते हैं, तो तब आपको भी अपना Labour Card बनवा लेना चाहिए। दिल्ली सरकार की ओर से ऐसे मजदूरों को एक लेबर कार्ड जारी किया जाता है जिसके बहुत से फायदे उस कार्ड के द्वारा श्रमिकों को प्रदान किए जाते हैं।
इस Labour Card के सहायता से मुसीबत के समय दी जाने वाली मदद और साथ में आप मुफ्त पानी, बिजली कनेक्शन, बच्चों की पढ़ाई लिखाई और भी बहुत सी सरकारी विशेषताएं का फायदा हासिल कर सकते हैं। Delhi Labour Card का इस्तेमाल आप सरकारी कागज़ात के रूप में भी किया जाता है। यहां पर आपको Labour Card से जुड़ी हुई कुछ ज़रूरी जानकारिया और साथ में हमे इसको कैसे बनवाना है इसकी भी जानकारी दी गई है।
Labour Card Delhi Key Features
Name of Scheme | Delhi Labour Card |
Beneficiary | Delhi Citizen |
Labour Card Application Form PDF Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
Delhi Labour Card में मिलने वाले फायदे क्या है ?
- अगर आपने अपने Labour Card के तहत रेजिस्ट्रशन करवाया चाहते है और आप एक श्रमिक हैं तो आपको निम्न फायदे दिए जाएंगे जो नीचे बताए गए हैं।
- अगर कोई मजदूर की पत्नी गर्भवती हो तो उसे ₹15000/- की मदद मुद्रा दी जाती है।
- सरकार की तरफ से श्रमिकों को फ्री में साइकिल दी जाती है।
- और जिन-जिन मजदूरों के बच्चे पढ़ाई-लिखाई में अच्छे नंबर लाते हैं उनको सरकार की ज़रिए से आगे की पढ़ाई-लिखाई के लिए लोभ राशि दी जाती है।
- अगर किसी श्रमिक मजदूर कोई बीमा पॉलिसी को लेना चाहता है तो उसकी Premium सरकार की द्वारा से दी जाती है।
- और अपनी बेटी की शादी के लिए ₹50000 की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दी जाती है श्रमिक को और यह मदद सिर्फ दो बेटियों तक ही सीमित है।
- आवास योजना के तहत मजदूरों को पक्के मकान बनवा कर दिए जाते हैं।
- इसी के साथ-साथ और भी बहुत सी योजनाओं का फायदा लेबर कार्ड धारकों को दिया जाता है।
ज़रूरी जानकारी
दिल्ली सरकार ने Coronavirus के बढ़ते हुए Infection को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन लगा दिया है जिसके चलते बहुत सारे रोज़ के मजदूरों को जो दिन प्रतिदिन अपना रोजाना की मजदूरी करके ज़िन्दगी जिया करते थे उन मजदूरों को मदद के तौर पर ₹5000/- की आर्थिक मदद धनराशि दिल्ली सरकार प्रदान करेगी।

- दिल्ली बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण
- दिल्ली जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना
- Delhi Ration Card List
- दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना
- दिल्ली रोजगार मेला में आवेदन कैसे करें
आयु सीमा क्या है ?
अगर जो भी हर दिन दैनिक मजदूरी करके अपनी ज़िन्दगी जिया करते है और वह अपना Labour Card बनवाना चाहते है तो इसके द्व्रारा उसकी कम से काम उम्र 18 साल होनी चाहिए और ज़्यादा से ज़्यादा उम्र 60 साल होनी चाहिए।
Delhi Labour Card के लिए आवेदन की योग्यता
यहां पर दिल्ली Labour Card के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है इसकी जानकारी दी गई है।
- लोहार
- कारपेंटर
- बांध बनाने वाले
- पॉलिश करने वाले
- इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री
- बढ़ाई
- कुआं खोदने वाले
- सड़क निर्माण करने वाले
- लोहार
- प्लंबर
- पुताई करने वाले
- छप्पर बनाने वाले
- भवन निर्माण करने वाले
- बिल्डर
- दर्जी
- सीमेंट धोने वाले
- राजमिस्त्री
आदि
ज़यादा जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ें-
दिल्ली लेबर कार्ड के फायदे
- साइकिल सहायता की योजना
- श्रमिक कन्या विवाह योजना
- श्रमिक आवास सहायता योजना
- चिकित्सा सुविधा की योजना
- श्रमिक विकलांग सहायता योजना
- बीमा पॉलिसी प्रीमियम सहायता योजना
- मातृत्व शिशु एवं हित लाभ योजना
- गंभीर बीमारी सहायता योजना
- पेंशन योजना
- मजदूर मकान सहायता एवं मरम्मत योजना
- छात्र पुरस्कार प्रोत्साहन योजना
Delhi Labour Card Online Apply Necessary Documents
अगर आप Delhi Labour Card के तहत आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास निचे बताए गए दस्तावेज होने चाहिए –
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- किसी भी ठेकेदार से अपने काम का प्रमाण पत्र
- मनरेगा के द्वारा 90 दिन के काम का प्रमाण पत्र
Delhi Labour Card Offline Apply कैसे करें?
अगर आप मजदूर श्रमिक हैं और आप Labour Card Delhi Online Apply ना करके Offline अप्लाई करना चाहते हैं तो इस तरीके से कर सकते हैं –
- आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- फिर सबसे पहले आपको Forms के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- अब आपको सबसे पहले Application Form के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट से आपको Application Form PDF Download करना होगा क्लिक करके।
- एप्लीकेशन फॉर्म आपके मोबाइल में Delhi Labour Card Application Form PDF में डाउनलोड हो जाएगा जिसको आप किसी भी दुकानदार से आसानी से प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं।
- Labour Card Application Form में पूछी गई सभी ज़रूरी जानकारी सही-सही भर कर दफ्तर में जमा करना होगा।
- इस तरीके से आपका लेबर कार्ड आसानी से बन जाएगा।
लेबर कार्ड बनाने वाले कैंप कैसे पता करें?
लेबर कार्ड बनाने वाले कैंप लगाए जाते हैं जहां से आप आसानी से अपना लेबर कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको एक लिंक दिखाई देगा Registration and Renewal Camp Location इस लिंक पर आपको क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जहां पर भी Camp लगेंगे वहां की लिस्ट खुलकर आपके सामने आ जाएगी।
- यहाँ आपको बताए गए जगह पर जाकर अपना लेबर कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं।
Labour Card Delhi Online Apply – ऑनलाइन कैसे बनवाएं
अगर आप अपना Labour Card Delhi Online Apply बनवाना चाहते हो, इसका बहुत ही आसान सा तरीका है।
- सबसे पहले आप अपने किसी भी पासमें CSC Center मतलब जन सेवा केंद्र पर जाएं।
- वहां पर अपना लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने को कहें।
- आपसे लेबर कार्ड में लगने वाले CSC VLE सभी आवश्यक दस्तावेज लेगा।
- किसी भी सार्वजनिक सेवा केंद्र पर जाने से पहले अपने साथ सभी ज़रूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी साथ लेकर जाएं।
- CSC VLE इसके बाद आपका लेबर कार्ड अप्लाई कर देगा।
- इसके तहत आप अपना Labour Card Online बनवा सकते हैं।
PM Kisan eKYC Kaise Kare In Hindi 2022 – PM Kisan KYC – pmkisan.gov.in
MP Land Record 2022: खसरा खतौनी नाम अनुसार कैसे देखें
Shramik card me Sudhar kaise kare mobile se – 2022 में श्रमिक कार्ड में सुधार कैसे करें मोबाइल से
Shramik card kaise banaye mobile se – मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं सबसे आसान तरीका 2022
Bhulekh UP – यूपी भूलेख खसरा खतौनी व नक्शा उत्तर प्रदेश 2022