खुश खबरी E Shram Card Pehli Kisht – ₹1000 बचे हुए श्रमिकों का जारी, ऐसे चेक करें पैसा

Shram card ka Paisa kaise check Kare, Shramik card ki Pahli kist Kab Aaegi,  shram card mein Paisa kab tak aaega,  E Shram Card pehli Kist, Shramik card 1000 rupaye kab Milenge.

E Shram Card Pehli Kisht – श्रम विभाग और केंद्र सरकार ने देश के सभी श्रमिकों के लिए श्रम कार्ड योजना शुरू की थी और श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना उत्तर प्रदेश सरकार के ज़रिये शुरू की गई थी जिसमें सभी श्रमिकों को हर महीने ₹500 दिए जा रहे हैं। इस योजना की पहली किस्त 5 जनवरी 2022 को जारी कर दी गई थी  आइए जानते हैं E Shram Card Pehli Kisht 1000 रुपए बचे हुए श्रमिक लोग कैसे चेक करेंगे।

E Shram Card Pehli Kist 1000 रुपए

उत्तर प्रदेश की सरकार ने सभी प्रदेश के श्रमिक बहनों और भाई को श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” के अधीन हर महीने ₹500/- उनके बैंक खातों में भेजेंगे इस योजना की पहली किस्त के आधार पर UP सरकार ने दिसंबर और जनवरी को मिलाकर ₹1000 5 जनवरी 2022 को भेजदिये दिए गए थे

E Shram Card Pehli Kisht

अधिकतर 1.5  करोड़ श्रमिकों को या पैसा भेजा गया मगर लाखों की संख्या में श्रमिकों को या पैसा प्राप्त नहीं हो पाया जिस वजह से UP सरकार ने सोमवार को बचे हुए श्रमिकों के खातों में फिर से पैसा जमा किया था।  आने वाले चुनाव की वजह से आचार संहिता लागू होने के कारण श्रमिकों के खातों में यह पैसा पहुंचने में थोड़ा समय लग गया। जिन श्रमिकों को अभी तक पैसा नहीं मिला था उन्हें भी यह पैसा अब भेजा जा चुका है और वह लोग अपना पैसा आसानी से Online चेक कर सकते हैं आइए जानते हैं shramik card ka paisa kaise check kare मोबाइल से।

E Shram Card Pehli Kisht Key Features

योजना का नाम श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना
किसने शुरू की उत्तर प्रदेश सरकार ने
लाभसभी रेजिस्टर श्रमिकों को ₹500 प्रति महीने
चार महीने तक
अन्य लाभ2,00,000 रुपए का दुर्घटना बीमा
विकलांग स्थिति में ₹1,00,000 की सहायता
स्वास्थ्य सहायता
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र के मजदूर
श्रमिक/ लेबर/
पहली किस्त₹1000 श्रमिकों के खातों में भेज दिए गए
दूसरी किस्तजल्द ही मार्च महीने में भेजे जाएंगे दूसरी किश्त
आवेदन प्रक्रिया Online

E Shram Card Ke Paisa Kaise Check Kare

प्रदेश के जिन जिन असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों को Shramik Card के 1000 रुपए प्राप्त नहीं हुए थे अब उन्हें भी अब ऐसा भेजा जा चूका है और वह अपना पैसा online check कर सकते हैं नीचे बताए गए Steps को फॉलो करें।

  • Shram Card का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले UMANG Website पर जाना होगा।
  • Website पर आपको अपना Account रजिस्टर करना होगा अकाउंट बनाना बेहद आसान है इसके लिए सिर्फ आप अपने मोबाइल नंबर से आसानी अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  • अकाउंट बनाने के लिए आप Create Account पर क्लिक करे।

E Shram Card Pehli Kisht

  • फिर Umang Website मैं Login करना है।

E Shram Card Pehli Kisht

  • अब Search Box मैं PFMS लिखकर Search करना होगा।

E Shram Card Pehli Kisht

  • आपके सामने काफी रिजल्ट सामने आ जाएंगे अब आप को “Know Your Payment” के विकल्प पर क्लिक करना है।

E Shram Card Pehli Kisht

  • अब अपना Bank Account Number लिखें और अपनी बैंक का नाम चुने फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

E Shram Card Pehli Kisht

  • आपके सामने रिजल्ट तो आ जाएगा यहां पर आपको दिखाई देगा कि आप को सरकार के ज़रिये जिस योजना के कितने पैसे भेजे गए हैं जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
  • इस तरीके e shramik card  का paisa online check कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपके बैंक खाते में श्रम कार्ड योजना के ₹1000 भेजे गए हैं या नहीं।

Shram card योजना में अब तक लगभग 24 करोड़ से ज़्यादा shramiko ने अपना shramik registration करवा लिया है और इस योजना का लाभ भी हासिल कर रहे हैं इस योजना में आपको ₹2,00,000 का दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है योजना में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम  16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। और जल्दी ही सरकार shramik card 2nd kist का पैसा भी भेजने वाली है।

FAQ of E Shram Card Pehli Kisht

श्रम कार्ड की पहली किस्त ₹1000 की कब आएंगे?

5 जनवरी 2022 को पहली किस्त भेजी गई थी

मेरा श्रम कार्ड का पैसा क्यों नहीं आया?

अगर आपने अपना श्रम कार्ड बनवाया हुआ है हो सकता है आपके श्रम कार्ड में किसी तरह की कोई कमी हो इसलिए अपना श्रम कार्ड अपडेट करें।

श्रम कार्ड के पैसे कब तक खाते में भेजे जाएंगे?

जब तक सभी श्रमिकों को इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो जाता है।

Leave a Comment